A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशलखीमपुर खीरी

भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ने मजदूर स्वाभिमान सम्मेलन को किया संबोधित

वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी

राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी

 

भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ने मजदूर स्वाभिमान सम्मेलन को किया संबोधित

Related Articles

लखीमपुर खीरी। एक मई को भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा निघासन के विकासखण्ड निघासन के ग्राम बनवीरपुर, बेलरायां एवं विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम बोझिया फार्म, मझरा पूरब, नरेन्द्रनगर बेली, बोकरिहा, सेमरी एवं जगतापुर में जनसम्पर्क किया। इसके साथ ही नगर पंचायत निघासन के निघासन बाजार वार्ड गांधीनगर में सफाई मजदूर स्वाभिमान सम्मेलन में भी रहे।

भारतीय जनता पार्टी के 28 खीरी लोकसभा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधानसभा निघासन के विकासखण्ड निघासन के ग्राम बनवीरपुर, बेलरायां एवं विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम बोझिया फार्म, मझरा पूरब, नरेन्द्रनगर बेली, बोकरिहा, सेमरी एवं जगतापुर में जनसम्पर्क एवं नगर पंचायत निघासन के निघासन बाजार वार्ड गांधीनगर में सफाई मजदूर स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस है यह दिन विशेष रूप से पूरे देश में श्रमिकों की सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षिक समस्याओं और इस दौरान कैसा उसका स्तर है इस पर प्रतिवर्ष इस पर चर्चाएं तो होती है लेकिन कई जगहों पर कई ऐसे पिछड़े देश है कई हम जैसे विकासशील देश है। उसमें अलग-अलग तरह की चुनौतियां होती है विकसित देशों में अलग चुनौतियां होती है। सभी समस्याओं का समाधान हो इस दृष्टि से इस श्रमिक दिवस पर हम लोग चिन्तन मनन भी करते है और इस दिन विशेष को श्रमिकों को समर्पित करते हुए किस तरह से जल्दी से जल्दी उनकी समस्याओं का समाधान हो उस तरफ भी ध्यान आकर्षित होता है। हमारे देश में आजादी से पहले बहुत सारे ऐसे समाज थे जो कई अलग-अलग कारणों से समाज की मुख्य धारा से पीछे हो गए थे उसमें हमारा वाल्मीकि समाज भी था संविधान में बाबा साहब ने ऐसे प्राविधान किए थे कि ऐसे सभी समाज वह अनुसूचित जाति के हो या अनुसूचित जाति वर्ग में भी अलग-अलग क्षेत्रों से आते हो सबके लिए सामाजिक राजनैतिक, आर्थिक और शैक्षिक स्तर में ऐसे बढ़ोत्तरी की जाए इस तरह से उनके लिए काम किए जाए उनको सुविधाएं दी जाए।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!