
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम
कैमूर पुलिस के हांथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी गुप्त सूचना के आधार पर भगवान पुर थाना अध्यक्ष के द्वारा एक नीले रंग की हुंडई कार आरही थी जहां सशत्र बालों की मदद से घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया जब हुंडई कार की तलाशी लीगयी तो कार के बीच वाली सीट के पीछे डीग्गी में छुपाकर रखेगये अलग अलग बंडल में कुल 46 बंडल में गांजा बरामद किया गया इसके पश्चात गांजा तस्कर बलजीत यादव पिता सुदर्शन यादव डुमरांव अधौरा निवासी को गिरफ्तार किया गया बिधीवत पूछताछ के दौरान बताया फिर उसके निशान देही पर पुलिस ने जब छापामारी किया तो पांच लोग गिरफ्तार कियेगये ब्यक्ति में प्रमोद सिंह पिता भोला सिंह धुमरदेव चैनपुर, पवन निषाद पिता राम कुमार निषाद सांभर पुर कानपुर यु पी, दीपक नीषाद पिता मोतीलाल निषाद गवाल टोली कानपुर यु पी गोलु यादव पिता मनोज यादव रुप चंदपुर चोला पुर वाराणसी यु पी, सभी अभीयुक्त को मेडीकल जांच कर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है