
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) रायबरेली जिले के विभिन्न पूजा स्थलो, शिवालयों, मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व। जिला सदर में जगमोहनेश्वर मंदिर, डलमऊ तहसील क्षेत्र में स्थित बाबा बाल्हेश्वर मंदिर, बछरावां से लखनऊ रोड पर स्थित भवरेश्वर मंदिर तथा लालगंज तहसील क्षेत्र में स्थित सोहलेश्वर मंदिर व गहिरेश्वर मंदिर तथा गेगासोघाट मनकामेश्वर मंदिर आदि ग्रामीणांचलों में स्थित विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चन व झांकियो में निकाली गई भगवान शिव व माता गौरी की भव्य बारात जिसमें अपार जनसैलाब लंबी लंबी लाइनो में खड़े होकर भगवान शिव व माता गौरी के इस विवाह कार्यक्रम के मुख्य गवाह बने। रायबरेली जिले से संवाददाता पंकज कुमार।