
- मुस्कान समूह की भेंट पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे
छिन्दवाड़ा,संवाददाता सोनू उईके जुन्नारदेव
तामिया आज की दुनिया में किसी को अपने पड़ोसी की खबर नहीं होती वहीं समाज के कुछ लोग जो लगातार समाज सेवा में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं वह नए-नए तरीके से आए दिन जरूरतमंद लोगों को ढूंढ कर उनकी सहायता करते हैं
ऐसा ही एक मामला तामिया में देखने को मिला जहां मायानगरी मुंबई की मुस्कान एनजीओ टीम द्वारा तामिया पातालकोट के छोटे से गाँव करेआम रातेड़ में जरूरतमंद लोगों को किराना सामग्री वितरण किया गया। रोजमर्रा उपयोगी खाद्य सामग्री में दाल, खाने का तेल, कपड़े धोने का पाउडर, शक्कर ,चाय पत्ती, साबुन, मसाले, नारियल तेल आदि चीज, वितरण किया गया।
मुस्कान एनजीओ टीम की सदस्या दीपमाला चौकीकर उपस्थित रही। साथ ही साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अन्य सदस्य भी उपस्थित थे जैसे- विनोद कुमार दावन्डे ,ग्राम के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक और कमल दावंडे और विशेष सहयोग जनपद शिक्षा केंद्र तामिया के उपयंत्री राजिक खान भी सम्मिलित थे।