
सुकरौली बाजार, कुशीनगर, नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति से उपभोक्ताओं की मुश्किलें और भी बढ़ा दी हैl हालत है कि बिजली आपूर्ति रहते हुए उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है l उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी पंख और कूलर इतने धीरे-धीरे चलते हैं कि उसे पर्याप्त हवा नहीं मिल पा रही हैlलो वोल्टेज व ट्रिपिंग व्यवस्था व विधुत क्टोती से इस उमस भरी गर्मी ने परेसान कर दिया है इस गर्मी से जहाँ व्यक्ति परेसान है वही विधुत विभाग के द्वारा भी कभी लो वोल्टेज तो कहीं विद्युत सप्लाई के दौरान ट्रिपिंग व्यवस्था तो अक्सर ग्रामीण स्तर पर जो विधुत सप्लाई का मैनुवल सरकार ने दिया है कि 18 घण्टा विजली का सप्लाई दिया जाएगा lतो वही सम्बन्धित विधुत विभाग से बात करने पर पहले फोन नही उठाया जाता और कभी फोन उठ भी जाए तो सही तरीके से जवाब नही दिया जाता जिससे उपभोगकताओ को इस गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करने को मजबूर है नगर के अशोक कुमार ,श्रवण कुमार,बृजेश ,अजय आदि उपभोक्ताओं ने बताया की बिजली लो वोल्टेज और बिजली की बहुत ज्यादा हो रही कटौती ।