
धर्मधारी में श्री जय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन। रोहट उपखंड के धर्मधारी में पांच
लोड परिवार द्वारा संत श्री बालक दास जी महाराज के सानिध्य में निकटवर्ती धर्मधारी में नवनिर्मित श्री जय हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 23 अप्रैल को कलश यात्रा रात्रि को विशाल भजन संध्या 24 अप्रैल 2024 को आयोजन किया गया आयोजन समिति के श्री राम सिंह जी, प्रहलाद सिंह जी राजपूरोहीत ने बताया कि प्रेम सिंह जी, किशन सिंह जी, गोवर्धन सिंह जी की स्मृति में नवनिर्मित श्री जय हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन किया गया रात्रि को विशाल भजन संध्या वह 24 अप्रैल को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व महाप्रसादी का आयोजन किया गया इन दोरान इण्डा व ध्वजा रोहण किया गया मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लाभार्थी श्री राम सिंह जी, हड़मत सिंह जी, भंवर सिंह जी, डूंगर सिंह जी ,शंकर सिंह जी, मदन सिंह जी , रतन सिंह जी, कान सिंह जी जगदीश सिंह जी ,गोपाल सिंह जी ,संपत सिंह जी, प्रहलाद सिंह जी, पूसाराम जी ,रतन सिंह जी, हेम सिंह जी, सोहन सिंह जी, विक्रम सिंह जी ,पर्वत सिंह जी राजपुरोहित एवं मिस्टी ,तनुषा एवं सुपुत्र सुपोत्र द्वारा आयोजन किया गया










