
सर्मिष्ठा नाग- पश्चिम बंगाल-लाखों रुपए की दवाइयां जलकर राख, फायर ब्रिगेड की 4 घंटे की मशक्कत के बाद भी सुलग रही है आग दनकुनी में दवा गोदाम में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं हुगली: बुधवार सुबह सात बजे एक दवा गोदाम में भीषण आग लग गयी. गोदाम में रखी सारी दवाएं जलकर राख हो गईं। घटनास्थल पर 11 दमकल गाड़ियां. घटना दनकुनी में दिल्ली रोड के किनारे एक दवा गोदाम में हुई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों की कोशिशें 4 घंटे से जारी हैं, लेकिन आग अभी भी पूरी तरह से नहीं बुझी है. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह दवा के गोदाम में आग लग गयी. उस वक्त कुछ मजदूर अंदर काम कर रहे थे. आग का अहसास होने पर वे तुरंत बाहर निकल आए। खबर डानकुनी थाने तक गयी. आग बुझाने के लिए दमकल की 7 गाड़ियां आईं. एक घंटे बाद 4 और इंजन घटनास्थल पर पहुंचे। 10 इंजनों की 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका नहीं आया गोदाम के अंदर दवाइयां और कार्टन अच्छे से भरे हुए थे। उन आसानी से ज्वलनशील डिब्बों से लगी आग तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पंचिल की ईंटें ढहती नजर आ रही थीं.