अंबेडकरनगर, एक ही रात में टूटे चार दुकानों के ताले
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

महरुआ(अंबेडकरनगर)। थाना क्षेत्र के महरुआ बाजार स्थित चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपये की संपत्ति पार कर दी। शनिवार रात हुई घटना के बाद रविवार को पीड़ितों ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी।पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है।
महरुआ बाजार व आसपास के क्षेत्र में चोरी के मामले लगातार जारी हैं। शिकायत के बावजूद चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग रहा है। शनिवार रात चोरों ने गणेश की किराना की दुकान, शिवकुमार को किराना की दुकान, हनुमान यादव की चाय की दुकान, रोहित की किराना की दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान पार कर दिया।
रविवार सुबह जब संबंधित दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर सत्र रह गए। ताला टूटा हुआ था और सामान चारों तरफ बिखरा हुआ था। बाद में पीड़ित ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। इस बीच बाजारवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश न होने से ही चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने रात्रिगश्त बढ़ाए जाने की मांग की।