
अंबेडकरनगर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए रविवार को दूसरे दिन भी होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतारे गए। अकबरपुर समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रशासन की टीम ने पहुंचकर न सिर्फ होर्डिंग बैनर उतरवाए बल्कि लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता दिखे तो इसकी जानकारी तत्काल जिम्मेदारों को दें।एक दिन पहले शनिवार को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के साथ ही आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के लिए प्रशासन की फौज सड़क पर उतर पड़ी। जगह-जगह लगी राजनीतिक होर्डिंग, बैनर व पोस्टर के साथ ही सरकारी कार्यालय परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर योजनाओं के प्रचार से संबंधित सामग्रियों को उतारे जाने का कार्य प्रारंभ हो गया। यह सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। नगर पालिका परिषद अकबरपुर की अधिशासी अधिकारी बीना सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने गौहन्ना चौराहा, रतनपुर के निकट, जलालपुर मार्ग, पहितीपुर मार्ग के अलावा नगर के अंदर लगे न सिर्फ बैनर व होर्डिंग उतरवाए गए बल्कि दीवारों पर लिखे राजनीतिक प्रचार स्लोगन को भी मिटा दिया गया।
इसके साथ ही नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में ईओ लक्ष्मी चौरसिया के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जगह-जगह होर्डिंग, बैनर व पोस्टर उतरवाए। इसके अलावा जिले के अन्य क्षेत्रों में अभियान चलाकर लोगों को आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से पालन कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।