लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी ने चेकपोस्ट का किया निरिक्षण
बिहार - उतर प्रदेश सीमा पर अवस्थित धरती छापर एवं चित्रसेन बनकटा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया।

सीवान: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सिवान एवं पुलिस अधीक्षक सिवान द्वारा बिहार – उतर प्रदेश सीमा पर अवस्थित धरती छापर एवं चित्रसेन बनकटा चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वाहन पंजी एवं सीजर पंजी का भी निरीक्षण किया तथा स्वयं कुछ वाहनों का निरीक्षण किए। चेक पोस्ट पर आधिष्ठापित सीसीटीवी कैमरा के बारे में जानकारी प्राप्त किया।जो सीसीटीवी कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहा था उसे अविलंब ठीक कराने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को मुस्तैदी से दिए गए निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को शख्त निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक आनेजाने वाले वाहनों की विशेष निगरानी रखने कि आवश्यकता है। जांच- पड़ताल निरन्तर होती रहनी चाहिए ताकि अलग अलग अवधि में गिरफ्तारी हो सके । उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीनेवाले, नशे की हालत में रहनेवाले के अलावे शराब के कारोबार करनेवाले पर विशेष निगरानी रखने की आवश्यकता है। निरीक्षण के क्रम में उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा सिवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मैरवा, अंचल अधिकारी मैरवा, चेक पोस्ट प्रभारी, सहायक अवर निरीक्षक मघनिषेध एवं प्रतिनियुक्त गृह रक्षक आदि उपस्थित रहे।