
चित्रकूट 6 मार्च 2024
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बंदिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय रामायण मेला महोत्सव की तैयारी के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय रामायण मेला का 51 वां महोत्सव मनाया जा रहा है जो 8 मार्च 2024 से 12 मार्च 2024 तक आयोजित किया जाएगा, उन्होंने कहा कि यह मेला प्रांतीय मेला के रूप में भी घोषित है जो पांच दिवसीय मेला का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखें क्या-क्या कार्यक्रम होंगे इसकी सूची रामायण मेला समिति से अवश्य प्राप्त करले, अभिविहीत अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी जो खाद्य सामग्री की दुकानें लगाई जाएगी उनकी जांच अवश्य करते रहे अग्नि शमन अधिकारी ज्वलनशील पदार्थों पर निगरानी रखें तथा व्यवस्था भी सुनिश्चित करें स्वास्थ्य विभाग हेल्थ कैंप आयोजित कराए अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि विद्युत तार आदि को देख ले जल संस्थान पेयजल सप्लाई व टैंकर के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लगातार मेला के दौरान साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें तथा मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि स्टॉल प्रदर्शनी मंच आदि को देखें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रंगोली की व्यवस्था सुनिश्चित करें सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाए इसकी व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित कर ली जाए उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह मेला को सकुशल संपन्न कराना है जिन-जिन अधिकारियों को जो दायित्व दिया गया है उसी के अनुसार मेला को सकुशल संपन्न कराना सुनिश्चित करें उन्होंने रामायण मेला समिति के लोगों से कहा कि जो भी कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है उसमें प्रशासन से समन्वय स्थापित करके आयोजन कराया जाए।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव,उप निदेशक कृषि राजकुमार, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, लोक निर्माण प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, विद्युत दीपक सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चंद्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र कुमार,राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के प्रशांत करवरिया करुणा शंकर द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।