
‘ कुत्ते को मारना पड़ा भारी , मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला हमदर्द नगर में एक कुत्ते को पीट पीट कर जान से मारने का मुकदमा दर्ज कराया गया है । आरोप है कि कुत्ते को मारकर आसपास के बच्चों को 100 रुपये देकर दूर फिंकवा दिया । जीव दया फाउंडेशन की सचिव आशा सिसोदिया ने बताया कि सात जून को हमदर्द नगर में कुत्ते के पीटकर मारने की जानकारी मिली थी । वहां जाकर देखा कि केके अल्वी के घर के पास कुत्ता बेहोश पड़ा था । उसके मुंह से खून निकल रहा था । कुछ बच्चों को 100 रुपये देकर कुत्ते को रस्सी से पैर बांधकर दूर फिंकवा दिया । इसकी जानकारी डायल -112 पर की दी गई और मौके पर पुलिस पहुंची । कुत्ते का इलाज करवाया लेकिन , नहीं बच सका । आशा की ओर से इस केके अल्वी पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है ।