A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशरीवा

रीवा मे बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह – आने वाले वर्षों में भारत बनेगा दुनिया की महाशक्ति

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारक कैंडिडेट्स के लिए प्रचार करने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रीवा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा के लिए प्रचार करने पहुंचे।

रीवा – बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कैंडिडेट्स के चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों को नियुक्त किया गया है। जिसके तहत स्टार प्रचारक लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के संसदीय क्षेत्र में जाकर प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान मध्य प्रदेश के रीवा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार जनार्दन मिश्रा के समर्थन में देवतालाब में आयोजित जनसभा में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे।मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए दिग्गज पार्टियों के कैंडिडेट्स के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गए है। इसके चलते स्टार प्रचारकों का संसदीय क्षेत्र में आना शुरू हो गया है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रीवा पहुंचे। जहां उन्होंने कहा है कि दुनिया में भारत के प्रति धारणा बदल गई है। आने वाले वर्षों में भारत दुनिया की महाशक्ति बन जाएगा।

देश में घटा है गरीबी का स्तर ?

देश में गरीबों की स्थिति में आए बदलाव का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि बीते 10 साल में देश के लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। केंद्र सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है जोकि 2029 तक मिलता रहेगा।

बीजेपी ने अपने वादे पूरे किए

राजनाथ सिंह ने बीजेपी के पूरे हुए कामों का वर्णन किया। उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि बीजेपी अपने घोषणापत्र में इसके बारे में लगातार कहती आई है और आज भगवान राम का मंदिर अयोध्या में बन गया है। यह राम राज्य आने का संकेत है। राम राज्य का अर्थ है जब लोगों में अधिकार नहीं, बल्कि कर्तव्य बोध हो। हम लोगों ने धारा 370 खत्म करने की बात की थी, खत्म हो गई। तीन तलाक खत्म करने की बात कही थी, उस पर अमल किया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!