
कौशांबी लोकसभा सीट में एक बार प्रमुख राजनैतिक दल के रूप में सपा बसपा व भाजपा के उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव की रणभूमि में उम्मीदवार अपने अपने दावे समीकरण लेकर वोटर को अपनी तरफ खींचने की जद्दोजहत में लगे हैं। भाजपा के सामने अपनी सीट को बचाए रखने की चुनौती है। वहीं सपा अपनी वापसी के लिए बेकरार है, जबकि बसपा अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जूझ रही है। तीनों पार्टी व समर्थकों के अपने दावे व समीकरण है।