
गुदड़ी का लाल कर दिया कमाल – उक्त कहावत को चरितार्थ करते हुए ग्राम सभा पैकौली के टोला फुलही खोंच, पोस्ट कटहरी बाजार, जनपद महराजगंज का रहने वाला कृष्णा गुप्ता पुत्र हरिलाल गुप्ता यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 12वीं का परीक्षा दिया था जिसमें जिले के टॉप टेन की सूची में दसवें स्थान पर रहा अभी 12वीं पास की खुशी घर में आई ही थी की दूसरी खुशी आईआईटी जेईई मेंस ( IIT JEE Main’s ) परीक्षा में भी क्वालीफाई कर लिया । बताते चलें के इनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बड़हरी में हुई है । जबकि हाई स्कूल शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सबया ढ़ाला,सिसवा बाजार ,महराजगंज में हुई थी । इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी शिवनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सबया ढ़ाला, सिसवा बाजार , महाराजगंज से ही कर रहे थे । अभी वह 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं 20/04/2024 को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें जनपद के टॉप 10 की सूची में दसवें स्थान पर रहे और आज जब IIT JEE main’s का जब रिजल्ट आया तो इनके परिवार में खुशी का माहौल दोगुना हो गया। उनके ही परिवार में नहीं अपितु पूरे मोहल्ले वासियों में एक खुशी की लहर दौड़ने लगी । जगह-जगह पढ़ाई लिखाई के चर्चे होने लगे कि बड़ी मुश्किल दौर से गुजरने वाले इस परिवार का मेहनती लड़का आज अपने मेहनत के बल पर IIT JEE main’s की परीक्षा क्वालीफाई किया । आखिर चर्चा क्यों न हो , जो एक गरीब परिवार में निवास करने वाला जिसके घर की छत भी नहीं अभी तक बनी है, झोपड़ी में रहकर जीवन बसर करने वाले विकलांग पिता के सहारे झोपड़ी में रहकर झोपड़ी में चाय बनाकर परिवार को पालने वाली मां के पालने में पलने वाला छात्र आज इंटरमीडिएट परीक्षा कि जनपद की मेरिट में दसवां स्थान हासिल किया और साथ ही साथ आईआईटी जेईई मेंस परीक्षा को भी क्वालीफाई किया ऐसे होनहार छात्र की चर्चा तो होनी ही चाहिए। इसलिए मैं भी इस छात्र को साधुवाद देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं , साथ ही साथ जिस विद्यालय में यह पढ़े शिव नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सबया ढ़ाला , सिसवा बाजार, महराजगंज के गुरुजनों को भी बधाई देते हुए शुभकामना देता हूं कि आप लोग बहुत मेहनत करते हैं और अपने मेहनत से बच्चों को आगे बढ़ने का काम करते हैं बहुत-बहुत धन्यवाद ।