मोहर्रम और कांवड़ यात्रा में न होने पाए कोई परेशानी: जिलाधिकारी
जिला पंचायत सभागार में हुई गणमान्यों व पीस कमेटियों की गोष्ठी, अधिकारियों ने शांति व्यवस्था को कायम करने के लिए दिए निर्देश



इस गोष्ठी में मुरादाबाद शहर के साथ ही देहात क्षेत्र के कांठ, छजलैट सहित जिले भरे से पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों और पीस कमेटियों की सदस्यों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी बात को रखा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम और कांवड़ यात्रा महत्वपूर्ण त्योहार हैं। इनमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। निर्धारित रास्तों से ही मोहर्रम के जुलूस निकाले जाएं और कांवड़ यात्रा में सभी लोग सहयोग करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने और कोई भी नई परंपरा न अपनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यदि कहीं किसी ने भी शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो कार्रवाई की जाएगी।
गोष्ठी के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आईएएस सुमित यादव, एसपी देहात आईपीएस संदीप कुमार मीना, एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्रा, एसपी यातायात सुभाषचंद्र गंगवार, सीओ अंकित तिवारी, सीओ कुलदीप कुमार सहित भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और पीस कमेटियों के सदस्य उपस्थित रहे।