
शीतला माता का मेला रविवार रात से शुरू हो गया। शाम होते होते दूर-दूर से श्रद्धालुओ आने का सिलसिला शुरू हो गया। शीतला अष्टमी के दिन शीतला माता के ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाता है । मैले में कृषि यंत्र की, सौंदर्य वस्तुओ,मिठाई की दुकान व अन्य दुकाने लगती है। शीतला माता के मेले में कानून व्यवस्था बनाने के लिए भारी संख्या में पुलिस व होमगार्ड लगाए गए है। माताजी मंदिर दर्शन करने के लिए मंदिर तक पहाड़ी के दोनों और लगभग 100 से ज्यादा सीढ़ियां है दर्शन करने के लिए इन सीढ़ियों से होकर आना जाना पड़ता है।