नव विवाहिता के परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

नव विवाहिता के परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप
अलीगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र भोजपुर में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । मृतक्का के ससुराल वालों ने मृतका के मायके ग्राम शेरपुर बांगर तहसील अनूपशहर को लगभग 3:00 सूचना दी कि आपकी लड़की ने कुछ कर लिया है । खेत पर काम कर रहे मृतक्का के मायके वालों ने सूचना मिलने पर तुरंत अलीगढ़ की ओर भोजपुर कब्रिस्तान के पीछे मृतिका के ससुराल वालों के यहां पहुंचे । जाकर देखा कि निशा 24 वर्षीय की मौत हो चुकी थी । मृतका के परिवार वालों ने यह सूचना पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी है । तो वही मृतका निशा 24 बर्षोय के परिवार ने नाराज ससुराल पक्ष ने अलीगढ़ की कोतवाली में ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते लिखित तहरीर दी है । मृतक्का के फूफा फारुख खान ने बताया मेरे साल की रिश्तेदारी से है । लगभग 3:00 बजे लड़की के परिवार वालों को सूचना दी कि आपकी लड़की ने कुछ कर लिया है ! आप यहां ओजैसी उनको पता लगा वह मजदूर आदमी है ! वापसी फोन किया तो फोन नहीं उठायायह लड़की को ससुराल से कल ही लेवाकर लाए थे ! लड़की का नाम है निशा उम्र 24 वर्ष शेरपुर बांगर तहसील अनूपशहर की रहने वाली है ! शादी एक सवा साल पहले हुई थी । और देवर से अनबन चल रही थी । परिवार में कुछ वाइक बगैरा की मांग चल रही थी । यह तो पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा लेकिन कोई चोट निशान नहीं है । लेकिन परिवार का मानना है ।