
नीमच। रविवार को रेड क्रॉस द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत माननीय कलेक्टर दिनेश जैन सीईओ तथा रेड क्रॉस प्रशासक गुरु प्रसाद के आदेश अनुसार और रेड क्रॉस सहायक प्रशासक डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना सामाजिक न्याय उपसंचालक एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे रेड क्रॉस नशा मुक्ति केंद्र पर नीमच जिले की सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों द्वारा नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण किया, जिसमें सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के सदस्यों को नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने नशा मुक्त भारत अभियान में और नशा मुक्त समाज के लिए सामाजिक सेवा समितियों का विशेष योगदान होता है जो गांव में और नगर में घर-घर जाकर सामाजिक जन जागरूकता अभियान चलने का कार्य करते हैं विषय पर जानकारी दी तथा नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती की प्रक्रिया आदि के बारे में बताया इसी तरह नशे के दुष्परिणाम नशे के प्रकार नशा ग्रस्त व्यक्ति की काउंसलिंग फलोंउप और नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अपने-अपने गांव में नशा मुक्ति का प्रचार प्रसार करने के बारे में समिति के सदस्यों को जानकारी दी उक्त कार्यक्रम में सर्वहित सामाजिक सेवा समिति के अध्यक्ष नवनीत परमार उपाध्यक्ष श्रीमती कपिला पारीक, सचिव नरेंद्र सिंह तोमर, कोषाध्यक्ष शौकीन जी दुबे, सहसचिव शिखा महेश्वरी , अभिलेश ट्रेलर पूजा राठौर ज्योति नागदा शिल्पा पांडे यश सेन और समिति के सदस्य उपस्थित थे।