A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशमथुरा

200 वीं जन्म जयंती पर सैकडों लोगां के बांटे स्वामी दयानंद के चित्र

ज्ञान ज्योति महोत्सव का हुआ समापन -स्वर्ग से सुंदर लगे अयोध्या और सज धज कर तैयार हुईः बैनीवाल

मथुरा। नगर आर्य समाज द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय ज्ञान ज्योति महोत्सव का मध्य रात्रि को हुआ। इससे पूर्व प्रथम सत्र में पंडित विपिन बिहारी आर्य ने हवन यज्ञ एवं प्रवचन का आयोजन किया। दूसरे सत्र में धर्म, संस्कृति रक्षा एवं महिला सम्मेलन में दूर दराज से पधारे विद्वान, मनीषी एवं भजनोपदेशनों के ज्ञान की गंगा बाहई। इसकी अध्यक्षता रामबिहारी आर्य ने की। अंतिम समापन सत्र में महिर्ष दयानंद की विश्व को देन पर कार्यक्रम में नरेदव बैनीबाल ने लोगो को अपनी रागनी के माध्यम से कहा कि स्वर्ग से सुंदर लगे अयोध्या और सज धज कर तैयार हुई, मर्यादा परुषोत्म श्री राम की विश्व में जय जयकार हुई। इस भजने ने लागो को मन मुग्त कर दिया। इससे पूर्व राजस्थान बहरोड की धरती से पधारे स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज से कार्यक्रम की देखरेख कर रही सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं मीडिया के लोगों को होस्ला बढाते हुऐ हुऐ कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर महर्षि दयानन्द सरस्वती का चित्र भेट कर अर्शीवाद दिया, कार्यक्रम देख रहे सैकडो लोगो को भी दयानंद के चित्र बंटे गये। इस दौरान चौ. प्रहलाद आर्य, विनोद कुमार आर्य, विधिचंद मैथिल, महीपाल आर्य, चन्द्रपाल आर्य, धर्मवीर सिंह आर्य, कान्हा आर्य, भगत सिंह, दीपक, संदीप, मनीष, अमित, आकाश एवं ओमप्रकाश आर्य आदि क सहयोग रहा। पूरे  कार्यक्रम का संचालक संयोजक धर्मेन्द्र आर्य ने किया

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!