A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

नाले-नालियों पर कब्जा, बने मकान

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

नाले-नालियों पर कब्जा, बने मकान

कृष्णा नगर वाशिंदो को बारिश में फिर होगी परेशानी

अम्बेडकरनगर
नगर पालिका परिषद सुगम आवागमन और बेहतर जलनिकासी के साथ शहर को बाढ़ से मुक्ति प्रदान करने के लिए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है, लेकिन अभी भी यह अभियान अधूरा सा लगता है।
शहर के अधिकतर हिस्से की महत्वपूर्ण नाले व नालियों पर पक्का निर्माण कर लिया गया है। कहीं दुकानें बना ली गई हैं तो कहीं पर मकान का निर्माण हो गया है। जिससे नाले और नालियां संकरी हो गई हैं।अतिक्रमण के चलते आज वे नाले पांच से दस फीट में सिकुड़ गए हैं। यही हालात प्रमुख व अन्य मार्गों के किनारे बनी नालियों का भी है। इन्हें कवर कर इन पर पक्का निर्माण हो गया है। जीएन रोड के समानांतर बनी नालियों को ढंककर उन पर निर्माण कर लिया गया है। गंदेनाले पर जगह-जगह अतिक्रमण है। शहर के कृष्णानगर मोहल्ला में जलनिकासी के तनिक भी इंतजाम नहीं है। बदइंतजामी के चलते यह मोहल्ला तकरीबन हर साल बारिश में डूब जाता है। यहां की प्रमुख सड़कों और गलियों में महीनों पानी भरा रहता है। यही नहीं बरसाती पानी घरों में भी घुस जाता है। जिस कारण अधिसंख्य परिवारों की गृहस्थी बरसाती पानी में डूबकर तबाह हो जाती है। कृष्णा नगर के लोगों को इस समस्या से जूझते बरसों हो चुके हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार इस समस्या से निजात दिला नहीं पाए। ऐसा नहीं है कि इससे निजात दिलाने के लिए सरकारी मशीनरी और जनप्रतिनिधियों ने प्रयास नहीं किए। इसे लेकर सीवर लाइनें बिछाने की खूब कवायदें चली, मगर वो धरातल पर उतरने के बजाए कागजों पर ही चलती रही। नतीजतन, आज भी जनपद मुख्यालय के कृष्णा नगर मोहल्ले के वाशिंदों की समस्या जस की तस है।
लोगों द्वारा जिलाधिकारी महोदय जिला मुख्यालय अम्बेडकर नगर के कृष्णानगर कालोनी में बहने वाला प्रमुख नाले से उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराया और बताया बरसात के मौसम में कृष्ण नगर कालोनी में रहने वाले तमाम घरों का दूषित पानी बहता है ।जो कि बरसात के मौसम में जल निकासी का प्रमुख स्रोत है।जहाँ इस समय गन्दा पानी जगह जगह इकठ्ठा हो गया है।जिसकी सफाई करवाया जाना अतिआवश्यक है।जिसकी सूचना मोहल्ले के लोगों द्वारा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका अकबरपुर को दी गई।परन्तु महोदया द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मोहल्ले के वासिंदो ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि ।जनहित में अतिशीघ्र सम्बंधित अधिकारी महोदया को निर्देशित करने की कृपा करें।जिससे कालोनी निवासियों को डेंगू व अन्य महामारी से बचाया जा सके।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!