
रामनगर विद्युत उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्रों में बीते 13 घंटे से ठप है बिजली आपूर्ति
बेपरवाह बने हुए हैं जिम्मेदार अधिकारी,अभी तक नहीं शुरू हो सकी है बिजली आपूर्ति
तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए सिर्फ तहसील मुख्यालय से जुड़े आलापुर टाउन फीडर पर ही अनवरत हो रही है बिजली आपूर्ति,इस फीडर से जुड़े रामनगर से लेकर आरोपुर तक के इलाके में जारी है बिजली आपूर्ति, बाकी के जहांगीरगंज,माडरमऊ,बिडहर, अरमां फीडर पर शनिवार देर शाम से ठप कर दी गई बिजली आपूर्ति, लगातार जारी बारिश के बीच जहांगीरगंज नगर पंचायत समेत अन्य बाजारों व सैकड़ों गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को बिना बिजली के ही करना पड़ रहा है गुजारा,किसी भी जिम्मेदार के तैनाती स्थल पर रात्रि प्रवास नहीं करने से चलती रहती है मनमानी, मामूली खराबी भी आते ही उसे ठीक कर आपूर्ति बहाल करने की बजाय पूरी रात आपूर्ति ही बंद कर बेफिक्र हो जाते हैं ड्यूटी पर तैनात संविदाकर्मी