A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

पंचायत एवं नगरीय निकाय के उप चुनाव को शान्ति पूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट

*पंचायत एवं नगरीय निकाय के उप चुनाव को शान्ति पूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु  रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त*

 

 

फतेहपुर 15 जून। पंचायत एवं नगरीय निकाय के उप चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति क्रमवार कर दी गई है।यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती सी० इन्दुमती ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना  के क्रम में जनपद फतेहपुर के *नगर पालिका परिषद फतेहपुर के वार्ड संख्या-32 पनी एवं नगर पंचायत कारीकान धाता के वार्ड संख्या-02 ज्योतिबाफुले नगर के सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन, 2024 की समस्त कार्यवाहियां आयोग द्वारा नियत समय सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल, शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को एतद्‌द्वारा रिटर्निंग अधिकारी / सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पद पर नियुक्त कर तैनात किया जाता है–

*तहसील सदर*

नगर पालिका परिषद फतेहपुर रिक्त वार्ड संख्या–32–पनी के रिटर्निंग अधिकारी श् अजय बाबू गुप्ता, सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड फतेहपुर, मोबाइल नंबर–9411465340 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी  अनुराग प्रताप , अवर अभियंता, निचली गंगा नहर फतेहपुर मोबाइल नंबर–9161665310 है।

*तहसील खागा*

नगर पंचायत कारीकान धाता रिक्त वार्ड संख्या–02 ज्योतिबाफूले नगर के रिटर्निंग अधिकारी डा० प्रवीण सचान, पशु चिकित्साधिकारी, धाता, मो0नं0-9450496698 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी  अनुपम कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता, निचली गंगा नहर, फतेहपुर मोबाइल नंबर-8299716682 है।

आरक्षित रिटर्निंग अधिकारी विवेक सिंह, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग फतेहपुर मोबाइल नंबर 9455220185, श्री मनोज कुमार सहायक अभियंता सिंचाई खंड फतेहपुर मोबाइल नंबर 8318226703 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गरुड़ देव, अवर अभियंता, निचली गंगा नहर फतेहपुर मोबाइल नंबर 9450988004 , श्री प्रशांत कुमार , अवर अभियंत्रण विभाग विकास खंड भिटौरा मोबाइल नंबर 9721018796 है।

उपरोक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के अनुसार उप निर्वाचन की समस्त कार्यवाहियां समय से सम्पन्न कराने के साथ ही साथ नामांकन फार्मों की बिक्री  18 जून, 2024 से कराना सुनिश्चित करेगें। साथ ही निर्वाचन कार्य की गोपनीयता को बनाये रखेंगे तथा उक्त निर्वाचन को सकुशल, ससमय एव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा।

*पंचायत एवं नगरीय निकाय के उप चुनाव को शान्ति पूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने हेतु रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त*

फतेहपुर 15 जून। पंचायत एवं नगरीय निकाय के उप चुनाव हेतु रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति क्रमवार कर दी गई है।यह जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) श्रीमती सी० इन्दुमती ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जनपद फतेहपुर के *नगर पालिका परिषद फतेहपुर के वार्ड संख्या-32 पनी एवं नगर पंचायत कारीकान धाता के वार्ड संख्या-02 ज्योतिबाफुले नगर के सदस्य के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन, 2024 की समस्त कार्यवाहियां आयोग द्वारा नियत समय सारणी के अनुसार सुचारू रूप से सकुशल, शान्तिपूर्वक एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को एतद्‌द्वारा रिटर्निंग अधिकारी / सहायक रिटर्निंग अधिकारी के पद पर नियुक्त कर तैनात किया जाता है–
*तहसील सदर*
नगर पालिका परिषद फतेहपुर रिक्त वार्ड संख्या–32–पनी के रिटर्निंग अधिकारी श् अजय बाबू गुप्ता, सहायक अभियंता ड्रेनेज खंड फतेहपुर, मोबाइल नंबर–9411465340 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुराग प्रताप , अवर अभियंता, निचली गंगा नहर फतेहपुर मोबाइल नंबर–9161665310 है।
*तहसील खागा*
नगर पंचायत कारीकान धाता रिक्त वार्ड संख्या–02 ज्योतिबाफूले नगर के रिटर्निंग अधिकारी डा० प्रवीण सचान, पशु चिकित्साधिकारी, धाता, मो0नं0-9450496698 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी अनुपम कुमार गुप्ता, अवर अभियन्ता, निचली गंगा नहर, फतेहपुर मोबाइल नंबर-8299716682 है।
आरक्षित रिटर्निंग अधिकारी विवेक सिंह, सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग फतेहपुर मोबाइल नंबर 9455220185, श्री मनोज कुमार सहायक अभियंता सिंचाई खंड फतेहपुर मोबाइल नंबर 8318226703 एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी गरुड़ देव, अवर अभियंता, निचली गंगा नहर फतेहपुर मोबाइल नंबर 9450988004 , श्री प्रशांत कुमार , अवर अभियंत्रण विभाग विकास खंड भिटौरा मोबाइल नंबर 9721018796 है।
उपरोक्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि आयोग द्वारा निर्धारित की गई समय सारिणी के अनुसार उप निर्वाचन की समस्त कार्यवाहियां समय से सम्पन्न कराने के साथ ही साथ नामांकन फार्मों की बिक्री 18 जून, 2024 से कराना सुनिश्चित करेगें। साथ ही निर्वाचन कार्य की गोपनीयता को बनाये रखेंगे तथा उक्त निर्वाचन को सकुशल, ससमय एव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पूर्ण रूपेण उत्तरदायी होंगे। यह आदेश तात्कालिक प्रभाव से लागू होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!