
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां। 9783029649
आज हुई पांच-दिवसीय कामवन की पंचकोसी यात्रा संपन्न
डीग जिले के कस्वा कामां कामवन धाम श्री कृष्ण भगवान की क्रीड़ा स्थली आदि वृन्दावन धाम कामवन की पंचकोसी यात्रा 18 अगस्त सोमवार से प्रारंभ हुई जो आज 22 अगस्त को समापन हुई !
पांचवें दिवस 22 अगस्त शुक्रवार को वृन्दा रानी से राधा वल्लभ ठाकुर जी विदाई परिक्रमा वृन्दा रानी मंदिर के पीछे से कामवन के सभी मंदिरों की परिक्रमा व दर्शन करते हुए मन्दिर सत्यनारायण से सूर्यनारायण से पंचायती गोपाल जी से बाऊजी मौहल्ला बिहारी जी से सब्जी मंडी चरणेश्वर महादेव से गिर्राज जी से सीतारामजी से कुट्टी मौहल्ला बिहारी जी छावड़ा लक्ष्मी नारायण मन्दिर बैजनाथ महादेव छोटे रामजी से पुरानी तहसील गिर्राज जी से दाउजी मनकामेश्वर महादेव कामेश्वर महादेव पंचमुखी महादेव से धर्मराज जी परशुराम जी से दाऊजी से मन्दिर मदन मोहन जी चंद्रमा जी मन्दिर लक्ष्मीनारायण जी पुराना बस स्टैंड चौक मोहल्ला चित्र गुप्त मन्दिर से वृंदा रानी मंदिर चौधरी हनुमान जी मन्दिर लाल दरवाजा लालेश्वर हनुमान जी से नगर कोट मइया खारी कुइयां से गंगा मंदिर से लक्ष्मीनारायण पुजारी मंदिर लड्डू गोपाल बंगाली मंदिर से वापिस मन्दिर गोपाल जी पुजारी से भवानी शंकर मंदिर पहुंची, यहां पर कामवन महात्म कथा सुनाई गयी ! उसके बाद परिक्रमा वापसी राधा वल्लभ जी मन्दिर पहुंची! वहां पर भजन कीर्तन और कामवन महात्म की कथा पांचो दिन की कथा भी सुनाई गयी उसके उपरांत परिक्रमा राधावल्लभ जी से बस स्टैंड पवनकुंज मन्दिर कुंज बिहारी जी से मन्दिर सूर्यनारायण सूरजकुंड से हरमिलाप मंदिर से शीतल कुंड से मन्दिर ज्वाला देवी अम्बेडकर चौराहे होते हुए कोसी चौराहे चरण कुंड पर यात्रा संपूर्ण यहां से राधा वल्लभ जी के मंदिर वापिस पांच दिवस की कामवन की पंचकोसी पदयात्रा सम्पूर्ण हुई !
कामां का नाम उजागर करने के लिए हर महीने की पूर्णिमासी पूणों को एक दिवसीय 23 वीं सप्तकोसी परिक्रमा लगाई जायेगी एवं विशेष त्यौहार होने पर चौदस में लगाई जाती है मन्दिर श्री राधाबल्लभ जी प्रारंभ होती है एवं भोजन थाली परिक्रमा मेला व ठाकुर भोज बिहारी जी रथयात्रा 25 अगस्त सोमवार से प्रारंभ होगी !