A2Z सभी खबर सभी जिले की

जन अभियान परिषद् का माटी गणेश सिध्द गणेश कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

ओ.पी. चौहान द्वारा सभी प्रतिभागीयों  को प्रशिक्षण के दौरान मूर्ति निर्माण की बारीकियों व सावधानियों के बारे में बताया

हरिओम जाटव की रिपोर्ट

रसिंहगढ़ – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकासखण्ड नरसिंहगढ़ द्वारा परिषद् व नर्मदा समग्र के सुयंक्त तत्वाधान में संपूर्ण मध्यप्रदेश में माटी गणेश, सिध्द गणेश, कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ सुशील कुमार द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात अतिथीयों का स्वागत किया गया जिसमें प्रमुख रूप से हार्टफुल नेश संस्था के जिला समन्वयक अखिलेख शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी पर्वतसिंह लहरी एवं परिषद् के जिला समन्वयक प्रवीणसिंह पंवार एवं विकासखण्ड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रशिक्षक हरिओम जाटव(परामर्शदाता) ओ.पी.चौहान, दिनेश मेवाड़े द्वारा प्रतिभागीयों को माटी के गणेश बनाने का प्रशिक्षण दिया तथा जिसमें ओ.पी. चौहान द्वारा सभी प्रतिभागीयों  को प्रशिक्षण के दौरान मूर्ति निर्माण की बारीकियों व सावधानियों के बारे में बताया प्रतिभागीयों ने माटी गणेश बनाना सीखा साथ ही सभी ने आकर्षक गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागीयों को संबोधित करते हुये एसडीएम सुशील कुमार ने कहा कि माटी कलां देश की प्राचीन कलाओं में से एक है तथा पूर्व में समय समय पर आयोजित धार्मिक आयोजनों में भगवानों की प्रतिमायें स्थानीय कलाकारों द्वारा मिटटी की प्रतिमायें बनाई जाती थी। गणेश उत्सव प्रारंभ करने का श्रैय बाल गंगाधर जी को जाता है। गणेश चतुर्थी उत्साह का पर्व है उन्माद का नहीं, हमारी भारतीय परंपराओं अनुरूप ही हमें अपने त्यौहारों को मनाना चाहीये, हमारे भगवान बडे़ ही सहज व सरल है और उनकी पूजा अर्चना भी सहज रूप से ही की जानी चाहिये। आजकल प्लास्ट ऑफ पेरिस की बड़ी बड़ी प्रतिमायें बनाकर डी.जे.साउण्ड आदि पर युवाओं द्वारा जौशीले गानें बजाना, नृत्य करना आदि से बचना चाहीये। हमें हमारे त्यौहारों को उत्सव का पर्व बनाने का प्रयास करना चाहिये ना कि उन्माद का। श्री कुमार द्वारा अपने तहसीलदार पद के कार्यकाल में गणेश विसर्जन के समय हुये हादसे का भी उदाहरण देते हुये गणेश विसर्जन के समय सावधानी रखने की बात कही और परिषद् के कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि माटी गणेश सिध्द गणेश अभियान को घर घर तक पहुंचाकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा में अपना योगदान दें। विकासखण्ड समन्वयक खजानसिंह ठाकुर द्वारा माटी गणेश अभियान का उध्देश्य एवं परिषद् की भूमिका की जानकारी देते हुये उपस्थित अतिथीयों एवं प्रतिभागीयों को उक्त अभियान में अपनी सक्रीय भूमिका निभाने की बात कही। जिला समन्वयक प्रवीणसिंह पंवार द्वारा प्रतिभागीयों को संबोंधित करते हुये कार्यक्रम के आयोजन एवं प्रशिक्षकों के द्वारा मूर्ति निर्माण हेतु प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बारीकियों की चर्चा करते हुये मूर्ति निर्माण करने हेतु उपयोग की जाने वाली मिटटी व सावधानीयों के बारे में बताया। कार्यक्रम में समाजसेवी भगवतीशरण शर्मा, सुरेश चन्द्रवंशी, स्कूल संचालक सुनील दांगी, लीड संस्था श्रीगुरूजी सेवा समिमि कुरावर के सुनील राज, धर्मेन्द्र चन्द्रवंशी, नवांकुर संस्था पीपल्याबीरम के कैलाशसिंह जादम, बिहार के धनसिंह कुशवाह, परामर्शदातागण नटवरसिंह शक्तावत, अमिय कुमार कश्यप, मनीषा सक्सेना प्रस्फुटन समितियों के पर्वतसिंह कुशवाह, राजेश कुशवाह, रामनिवास मीणा, मनीष पंचोली, जितेन्द्र माहेश्वरी, लेखराज, बसंत नागर, सीएमसीएलड़ीपी छात्र प्रियंका गुप्ता, उमा शिकारी, सानू उमठ, जितेन्द्र दांगी, भगवानसिंह गुर्जर, उपेश कुशवाह, राहुल राजपूत, सुनील चौधरी, राहुल गुर्जर, भगवानसिंह गुर्जर, अभिषेक नागर व शिशु मंदिर के बच्चें शामिल रहे ।

Related Articles
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!