A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

जिलाधिकारी ने किया निपुण विद्यालय के शिक्षकों का सम्मान 

प्राथमिक विद्यालय में उपलब्ध होंगे डेस्क -बेंच 

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक विद्यालयों में से निपुण घोषित 44 विद्यालय के शिक्षकों का शुक्रवार को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया। साथ ही अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करनॆ वाले विद्यालय के शिक्षकों को भविष्य में बेहतर करनॆ के लिए प्रेरित किया। लोहिया कला भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे बच्चों को शिक्षा देना चुनौतीपूर्ण होता है़। जब शिक्षक बच्चों के साथ अपनापन की भावना के साथ शिक्षण कार्य करता है़ तो आनंददायक लगता है़। डीएम ने शिक्षकों में उत्साह भरते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपनी विशिष्ट योग्यता के आधार पर ही शिक्षक बने हैं। वे चुनौती को स्वीकार करते हुए इस विश्वास के साथ बच्चों को निपुण बनाएं कि वे ही इस कार्य को कर सकते हैं। सीडीओ ने कहा कि निपुण न हो पाने वाले विद्यालय के शिक्षक निपुण विद्यालयों से प्रेरणा लेकर नए उत्साह के साथ मिशन मोड में जुट जाएं। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि बीते दिसंबर माह में जनपद के सभी 1267 प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों का डायट से रैंडम आवंटित डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से आनलाइन परीक्षा कराई गई थी। इसमें से 44 विद्यालय में 80 प्रतिशत छात्र निपुण लक्ष्य को पूरा किए थे। इस आधार पर इन्हें निपुण घोषित किया गया है़। बीएसए ने विश्वास व्यक्त किया कि शिक्षकों के मेहनत के दम पर अगले परीक्षण में बड़ी संख्या में विद्यालय निपुण घोषित होंगे। कार्यक्रम में समस्त जिला समन्वयक ,एसआरजी ,एआरपी व बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

इनसेट -1बांसी अव्वल तो बर्डपुर फिसड्डी

बांसी में सबसे अधिक नौ विद्यालय निपुण घोषित हुए हैं जबकि उस्का बाजार व भनवापुर में आठ -आठ विद्यालय निपुण हूर हैं। शोहरतगढ़ ,इटवा व खुनियांव में तीन -तीन ,खेसरहा,मिठवल व लोटन में दो -दो ,जोगिया,डुमरियागंज ,बढ़नी और नौगढ़ में एक -एक विद्यालय निपुण हुए हैं। जबकि बर्डपुर में कोई विद्यालय निपुण नहीं हो सका है़।

इनसेट -2

प्राथमिक विद्यालय में उपलब्ध होंगे डेस्क -बेंच

सिद्धार्थनगर : जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जनपद को मिले पुरस्कार फंड से प्राथमिक विद्यालयों में डेस्क -बेंच की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की घोषणा करते हुए कहा कि जूनियर कक्षाओं के लिए विभाग व अन्य मद से डेस्क बेंच उपलब्ध कराए जा रहे हैं। प्राथमिक कक्षाओं में इसकी कमी है़ जिसे आकांक्षी जनपद में बेहतर कार्य होने पर मिले रिवार्ड फंड से पूरा करनॆ का प्रयास किया जाएगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!