A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेश

धरा होगी हरित तो हर मन होगा खुशहाल, हर सांस होगी शुद्ध,51 पौधे लगाए

मानपुर में हरित क्रांति का आगाज, उठी हरित जागरूकता की लहर

 

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*उमरिया* पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से प्रदेश भर में आयोजित हो रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत महिला थाना व जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा सरस्वती विद्यालय मानपुर गार्डन परिसर में उमरिया महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह,प्रधान आरक्षक शरद सैनी,विद्यालय प्राचार्य श्रवण तिवारी, प्रधान आचार्य तेजबली शुक्ला शिक्षक अनुपम तिवारी,राजकिशोर पटेल,शिक्षिका प्रतिमा शुक्ला,अनुराग शुक्ला,पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी की उपस्थिति में 51 फलदार व छायादार पौधे रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी ने पौधारोपण करते हुए कहा कि वृक्ष प्राणवायु प्रदान करते हैं। सभी के लिए पौधारोपण करना और उसे बचाना बेहद जरूरी है।पेड़ ही जीवन है। पेड़ पौधों के बिना जीवन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। यदि पेड़ पौधे ना हो तो हम सब सांस नहीं ले सकते हैं इसलिए जीवन के लिए हम सब को पौधारोपण एवं उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।
विद्यालय प्राचार्य श्रवण तिवारी ने विद्यार्थियों को पौधे का महत्व बताते हुए कहा कि केवल पौधे लगाना कार्य नहीं है पौधों का संरक्षण करना भी हमारा दायित्व है। हिमांशु तिवारी ने कहा कि मां के नाम पेड़ लगाने से अपनी मां का सम्मान तो होगा ही, साथ ही धरती मां की भी रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में भारतीय संस्कृति का गौरव गान हो रहा है, जिसकी हर देशवासी खुशी मना रहे हैं। पौधारोपण के दौरान महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी, विद्यालय प्राचार्य श्रवण तिवारी, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,सिद्धि तिवारी, शिखा बर्मन, विद्यालय विद्यार्थी यशी सिंह,बबिता कुशवाहा,अर्पिता तिवारी,स्नेहा चतुर्वेदी,पूजा बैगा,कौशल कोल,अजीत बैगा,श्रयम तिवारी,पलक सिंह,पूनम यादव,आदित्य साहू,मोहन प्रजापति, रमेश पटेल व सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!