
जलालपुर (अंबेडकरनगर)। जैतपुर थाना क्षेत्र के भुजगी बाजार में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार अधेड़ गंंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी नगपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
जैतपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव निवासी रामगोपाल (55) मंगलवार दोपहर करीब बाइक से अचलनगर जा रहे थे। वे भुजगी बाजार पहुंचे थे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें रामगोपाल को गंभीर चोटें आईं। वहीं घटना के बाद कार सवार वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद वहां आई पुलिस घायल को नगपुर सीएचसी ले गई, वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधेड़ ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।