
चुनाव में फोर्स को ‘ ठहराने के लिए 168 स्थान चिन्हित
अलीगढ़ । लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय पुलिस बल ( सीआरपीएफ ) को ठहराने के लिए जिले में 68 स्थान जबकि पुलिस बल / होमगार्ड के के लिए 100 स्थान तय किए गए हैं । उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि चिन्हित किए गए स्कूल / कॉलेजों आदि को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन
अधिकारी ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 के अधीन तत्काल प्रभाव से निर्वाचन कार्य की समाप्ति तक के लिए अधिग्रहीत किया है ।
उन्होंने संबंधित स्कूल / कॉलेज के प्रधानाचार्य / प्रबंधक को आदेश दिया है । कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले स्थान , जिन्हें पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है , उसमें विद्युत , फर्नीचर , साफ – सफाई इत्यादि की व्यवस्था पूर्ण कराते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात / नोडल अधिकारी निर्वाचन को सप कर दें ।