A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

घर – घर से कूड़ा उठाने का काम शुरू

जिला संवाददाता

घर – घर से कूड़ा उठाने का काम शुरू

 

अलीगढ़

नगर निगम के 65 वार्डों में घर – घर कूड़ा उठाने का काम शुरू हो गया है । एटूजेड से अनुबंध खत्म होने के बाद अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एक मार्च से यह जिम्मेदारी संभाली है । मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि कंपनी ने नगर निगम के 65 वार्डों से घर – घर कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है । अब तक 35 वार्डों से घर – घर कूड़ा उठाया जाता था । मगर नई कंपनी से करार होने के बाद 30 और वार्डों में इसकी व्यवस्था की गई है । एक अप्रैल 2024 से 90 वार्डों में इसको लागू करने की तैयारी है । कूड़ा उठाने व कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था मार्च 2024 से पहले एटूजेड प्राइवेट लिमिटेड के पास थी । एक मार्च 2024 से नगर निगम ने अर्बन एनवाइरोटेक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को काम सौंप दिया । कचरा निस्तारण की व्यवस्था अभी भी एटूजेड के पास ही में है । एक मार्च से 35 वार्डों में घर – घर कूड़ा उठान की व्यवस्था शुरू हुई थी । नई कंपनी के अलावा नगर निगम के 200 से अधिक सीएनजी आटो कूड़ा उठाने में लगाए गए हैं ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!