
खँगार समाज सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित
गाडरवारा l विगत दिवस ग्राम खुरसुरु में खँगार समाज सेवा समिति जिला नरसिंहपुर ने होली मिलन समारोह आयोजित किया l सामाजिक बंधुओ ने रोशन सिंह खँगार राधे श्याम खँगार के परिवार में गुलाल लगाकर उनसे मुलाकात की l इसके पश्चात विष्णू खँगार के निवास पर होली मिलन सह बैठक भी रखी गई जिसमें सामाजिक जनों ने खँगार समाज में ब्याप्त कुरुतियों को मिटाने पर चर्चा की l शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार नशामुक्ति आदि बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर शुभकामनायेँ प्रेषित कीं l होली मिलन समारोह में प्रमुख रूप से बलदेव प्रसाद खँगार जिला अध्यक्ष मिश्रीलाल खँगार बडडूलाल शीलकुमार मलखानसिंह मनोज कुमार लखनलाल राकेश कुमार भीकम ब्रजमोहन आकाश खँगार जिला सचिव एवं बडी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l