
‘ हंसी मजाक को लेकर दो पक्षों में मारपीट , रिपोर्ट दर्ज
इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव कंठी नगरिया में परचून की दुकान पर हंसी मजाक में बात बिगड़ गई । दो पक्षों में जमकर लात घूसे चल गए । कंठी नगरिया निवासी सुरेश पुत्र गोपीराम का कहना है कि शुक्रवार की शाम को परचून की दुकान पर उसके बेटे शनि व हजरुद्दीन में हंसी मजाक हो रही थी । इस दौरान हजरुद्दीन ने बेटे के साथ मारपीट की । बाद में उसके पिता लालू , कमरु , , जायद ने भी बेटे के साथ मारपीट करते हुए सिर में ईंट मारकर घायल कर दिया । आरोपित धमकी देकर भाग गए । वहीं दूसरे पक्ष के जाहिद पुत्र इकबाल का कहना है कि हंसी मजाक को लेकर रवि व शनि ने उसके साथ मारपीट कर दी । उसके सिर में चोट आई है । पुलिस ने दोनों पक्षों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।