A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

खबर का असर हुआ और परिवहन विभाग कुंभकर्णीय नींद से जागा।

बरमंडल से जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की बदनावर तहसील की न्यू जील फ़ैशन वियर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी छायन द्वारा प्रतिदिन बरमंडल क्षेत्र से ग्रामीण कर्मचारियों को लाना ले जाना किया जाता है किंतु एक ही बस मे बड़ी संख्या मे युवतियों, महिलाओ को पुरुषो के साथ ठूंस ठूंस कर लाना ले जाना किया जाता है। इस संबंध मे गत दिनों वंदे भारत लाईव न्यूज टीवी पर प्रकाशित करने व सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद परिवहन विभाग के आला अधिकारियों ने शनिवार अलसुबह लगभग 7 बजे बस को बरमंडल में रूकवाकर चेकिंग की तो बस के कागजात भी नही मिले और ना ही बस का नंबर लिखा हुआ था साथ ही बस में क्षमता से अधिक कर्मचारी सवार थे , बस चालक उक्त बस को तेज रफ्तार से भी ले जाता है व अन्य वाहनों को साइड भी नही देता है। उक्त बस को बरमंडल से जब्त कर बदनावर थाने ले जाया गया जहां चालानी कार्यवाही की गई है वही सूत्रों के अनुसार एक और अन्य बस जो इस कंपनी में अटैच थी वो भी बिना परमिट के पाई गई जिसके चलते उक्त बस पर भी कार्यवाही की है। कंपनी द्वारा कर्मचारियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है जबकि नियमानुसार महिला कर्मचारियों के लिए अलग से वाहन की व्यवस्था की जाना चाहिए थी। अब देखना है उक्त कार्यवाही के बाद भी कंपनी के आला अफसर जागते है या नहीं।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!