
कटनी नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी जी ने इंदिरा गांधी वार्ड को विकास के लिए एक करोड़ तीस लाख रुपए दे कर वार्ड विकास में दिलचस्पी दिखाई। वही नाली वा नाला निर्माण कार्य के लिए स्थानीय पार्षद श्री बल्ली सोनी जी द्वारा कुमारी पार्वती रैकवार से भूमि पूजन करा कर मिसाल कायम की।