
*💥 *नाना के घर युवक ने लगाई फांसी,कारण अज्ञात* कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम घुनसू में नाना के घर घूमने आए युवक ने घर के बाहर लगे महुआ के पेड़ पर फांसी का फंदा लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।बताया जाता है कि मृतक युवक दिलीप पिता दलपत सिंह उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी रोहनिया का रहने वाले है अपने नाना के घर आया था,इसी बीच अज्ञात कारणों से पेड़ पर फंदा लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है।घटना की जानकारी पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव को कब्जे में ली है।सूत्रों की माने तो शुक्रवार दोपहर चिकित्सक दल ने पीएम आदि कार्यवाही पूर्ण की है,ततपश्चात पुलिस शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दी है।युवक ने आतमघाती कदम क्यों उठाया फिलहाल साफ नही हो सका है,हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायमी की है,और हादसे की तफ्तीश में जुट गई है। *News umaria🖋*