
‘ संपूर्ण समाधान दिवस में आई 26 शिकायतें
अलीगढ़
माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार उदयवीर सिंह की अध्यक्षता में हुआ । सुबह से ही बारिश के चलते क्षेत्र से कम संख्या में ही 68 लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे । इस दौरान 26 शिकायतें पंजीकृत की गई । सबसे अधिक शिकायतें राजस्व की 10 , विद्युत की पांच व पुलिस की चार रही । आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया । शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए इस आदेश के साथ दिया गया है कि वह समय सीमा के अंदर कार्रवाई करें । इस दौरान तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।