
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में कोट ऊपर स्थित कामसेन स्टेडियम में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया !
स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान समारोह भी हुआ जिसमें- 79 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छिछरबाडी (कामां )क़े वरिष्ठ अध्यापक संजय लवानिया को उनका 9 वर्ष का माध्यमिक व उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहने तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर श्रीमान उपजिला कलक्टर महोदय कामां द्वारा कामसेन स्टेडियम कोर्ट ऊपर कामां पर आयोजित उपखंड स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया ॥