
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के परिवहन विभाग का एक मामला सामने आया है की मंगलवार के दिन एक व्यक्ति भभुआ परिवहन विभाग पहुंचा था जिसे लाइसेंस बनवाना था आफिस का गेट खुला होने के कारण ब्यक्ति अंदर पहुंचा तो पाया की विभाग का कोई कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नही है मात्र एक लीपिक मौजुद है प्रधान लीपिक से बात करने पर उन्हें नागवर लगा और धक्का मुक्की करने लगे बाहर ढकेल दिया उसने बाहर बैठे गार्ड से पुछा की कर्मचारी कहां है तो गार्ड द्वारा बताया गया कि आज छुट्टी है तब सतीश कुमार कन्नौजिया ने कहा की छुट्टी का कोई नोटिस नहीं लगा है अगर लगा होता तो आने वाले को मालूम होता इतना कहने पर गार्ड द्वारा मारा गया और सतीश कुमार कनौजिया के सर में चोट लगने से सर फट गया इसकी सूचना पर परिवहन विभाग के बडे बाबु मृत्युंजय कुमार सिंह आफिस पहुंचे तो बताया कि जिला अधिकारी के आदेश पर हम लोग चुनाव के लिए गाड़ी पकड़ने गये थे जब इस घटना की जानकारी हमें मिली तो आया तो देखा की गेट पर पब्लिक इकठ्ठा हो कर हंगामा कररही है तो किसी तरह भीड़ को शांत किया गया और उन्हें बताया गया कि आज विर कुंवर सिंह जयंती के अवसर पर कार्यालय बंद है और सतीश कुमार कन्नौजिया का सर कैसे फटा इस बात से इन्कार कर ते हुए कहा कि हमें नही मालुम की सर कैसे फटा