
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर चैनपुर प्रखन्ड के सिरसी गांव में खुले नाला में बारातीयों से भरी बस गिरी बाल बाल बचे बाराती बताते चलें कि जबसे इस नाले का निर्माण किया गया है तब से खुला हुआ है और आएदिन हादसा होता रहता है मंगलवार की रात बारात लेजारही बस नाले में कुद गई ग्रामीणों की मदद से बारातियों को सुरक्षित बस से निकाला गया जब की यह रोड़ हजरा पुल से संघारबिर तक जाने का एक मात्र रास्ता है और विभाग द्वारा कयी बार रोड की मरम्मत हुई है फिर भी नाला उसी तरह खुला बड़े हादसा को निमंत्रण दे रहा है ग्रामीणों द्वारा कयी बार विभाग को सूचना दी गई फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इसमें विभाग की बड़ी लापरवाही देखी जा रही है अब देखना यह है कि कोई बड़ी घटना होने के बाद सरकार इसपर नज़र करेगी या घटना से पहले ही इसका उपाय करेगी