
*अनियंत्रित स्कार्पियो बिजली के खम्भे से टक्कराकर पलटी*
सरीला (हमीरपुर)-राठ विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रही चंद्रावती वर्मा शुक्रवार सुबह बरगंवा गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गई है हादसे में चंद्रवती सहित पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया है। चंद्रवती वर्मा की गाड़ी बरगंवा के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई।जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग जख्मी हो गए। जिन्हें सीएचसी सरीला लाया गया। बताया जा रहा है कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। चंद्रावती अपने स्कॉर्पियो से सरीला से ममना की ओर जा रही थी। बरगंवा के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बिजली के खम्भे से टकरा गई।टक्कर इतनी भयानक थी कि बिजली का खम्भा टूट गया। खम्भे के साथ यदि तार टुट जाता तो एक बड़ा हादसा हो जाता।इस हादसे में सभी लोग बाल – बाल बचे।