
राहुल गंगवार (वंदे भारत न्यूज)अलीगढ़ :- आज बुधवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिकल कॉलोनी परिसर में एक चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन AMU, की कुलपति प्रो.नईमा खातून ने किया । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया इस अवसर पर कुलपति ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक होने के लिए संदेश भी दिया उन्होंने कहा पार्क बच्चों में पर्यावरण के प्रति चेतना विकसित करने हेतु भी सहायक सिद्ध होगा।इस अवसर पर AMU रजिस्ट्रार मो. इमरान,प्रो आर.के तिवारी ( j.a dental college),प्रो.एमएम.सूफियान,आदि सम्मलित रहे।