A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़

मनरेगा में तालाब गहरी करण मामले में हुईं शिकायत को सरपंच सचिव नें बताया निराधार

सारंगढ़ संवाददाता -चित्रसेन घृतलहरे 

प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की मजदूर ही कर रहे कार्य

फर्जी मस्टररोल भरने की शिकायत गलत : रोजगार सचिव 

नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झनकपुर का एक मामला सामने आया है, यहां पंच, सरपंच, सचिव के द्वारा आपस में ही आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी हैं | इसी कड़ी में सरपंच व रोजगार सचिव नें प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मनरेगा के तहत कार्यों में हुईं शिकायत को निराधार बताते हुए बताया कि ग्राम पंचायत झनकपुर में इन दिनों राजनीती इस कदर हावी है जो किसी के भी समझ से बाहर है, ग्राम पंचायत झनकपुर में इसी पंचवर्षी पंचायत चुनाव में दो आदिवासी सरपंच को पंचो द्वारा अविश्वास प्रस्ताव कर निकाल दिया गया और उपसरपंच यशवंत निषाद को प्रभारी सरपंच बना दिया गया | सभी पंच इसके साथ थे, लेकिन कुछ पंच अब इसके विरोध में आके एक आदिवासी पंच को सरपंच बनाने के लिये एकजुट हों रहे हैं जबकि पहले इसी आदिवासी पंच को सरपंच नहीं बनने नहीं देंगे बोलकर विरोध किया जा रहा था |

आवास सेक्शन को लेकर नाराज हैं शिकायतकर्ता पंच प्रतिनिधि 

रोजगार सहायक शिवलाल निषाद के कथन के अनुसार नया आवास सेक्शन फाइल में सभी आवास को पात्र कर देने से शिकायतकर्ता लक्ष्मी नारायण चौहान इन दिनों नाराज हैं, जिसके चलते किसी के बहकावे में आकर द्वेष वश आवास में शिकायत न कर मनरेगा कार्य नवा तालाब गहरीकरण कार्य (गोठान के आगे )में शिकायत कर विरोध जताया जा रहा है | इसी वजह से ऐसा बेवजह नरेगा कार्य में गलत आरोप लगा रहा हैं |

मछली पालन पूर्व तैयारी हेतु की गईं थी जुताई 

ट्रेक्टर जुताई के संबंध में प्रभारी सरपंच नें बताया की तालाब गहरी करण कार्य चालू होने के बहुत पहले गर्मी महीने में पानी गिरा था, उस समय मछली पालने के लिये पूर्व तैयारी हेतु जुताई कर खाद डाला गया था, जिसको गलत तरिके से जिस तरफ काम नहीं हुआ है उस तरफ का फोटो दिखा कर बेवजह बदनाम किया जा रहा हैं | और जिस तरफ काम हुआ है उस तरफ का फोटो नहीं दिखाया गया हैं, जबकि मजदूर द्वारा ही कार्य कराया जा रहा हैं और जितना कार्य हुआ हैं उसी का ही मूल्यांकन कराया जायेगा, चुंकि अभी के वर्तमान वित्तीय वर्ष में कार्य चालू होने के बाद एक रूपये का मूल्यांकन नहीं हुआ हैं | इस कार्य में वर्तमान में 5 लाख आहरण वाली बात भी बिलकुल गलत हैं, चाहे तो कोई भी इसका ऑनलाइन रिकार्ड चेक कर देख़ सकते हैं |

ग्राम पंचायत झनकपुर के प्रभारी सरपंच यशवंत निषाद और रोजगार सहायक शिवलाल निषाद नें बताया की हमारे उपर जो आरोप लगाया गया हैं वह बिलकुल गलत और निराधार हैं |

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!