A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़धमतारी

दो अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को धमतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार


श्रवण साहू,धमतरी। थाना अर्जुनी पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि भोयना हाईस्कूल के सामने रोड किनारे दो व्यक्ति पीट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर टीम एवं थाना स्टॉफ के साथ मुखबिर के बताए सूचना के आधार पर भोयना हाईस्कूल के सामने रोड किनारे जाकर घेराबंदी कि कार्यवाही कर दोनो व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की बिन्द उम्र 26 वर्ष एवं गंगा सोनकर उम्र 25 वर्ष दोनों निवासी महेवा जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) का रहने वाला बताया जिसको कड़ाई से पूछताछ कर करने पर अवैध रूप से बिक्री हेतु गांजा रखकर ले जाना स्वीकार किया।

जिसको गवाहों के समक्ष दोनों के पीट्ठू बैग में रखे बैग के अंदर खाखी रंग के पैकेट में लपेटा हुआ मादक पदार्थ को उपस्थित गवाहों को तस्दीक कराया गया जो मनोउत्तेजक मादक पदार्थ जैसे गांजा का होना प्रतीत होने से आरोपी द्वारा मादक पदार्थ जैसे गांजा को रखने के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज पेश नही करने पर कुल वजनी 27 किलो 248 ग्राम का होना पाया गया जो किमती लगभग 2,72,480 रूपये का है जिन्हे सील बंद कर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं आरोपियों के इस कृत्य को नारकोटिक्स एक्ट के पाये जाने से थाना अर्जुनी में दोनों आरोपियों के विरुद्ध अप०क्र०212/24 धारा 20 (B)।।(सी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.सन्नी दुबे, एवं थाना अर्जुनी एवं सायबर टीम से सउनि.राजेंद्र सोरी उत्तम निषाद प्रआर.खोमेंद्र भारद्वाज, देवेन्द्र सिंह राजपूत,आर.भावेश मानिकपुरी, प्रदीप साहू, कृष्ण कन्हैया पाटिल, योगेश नाग, मुकेश मिश्रा,आनद कटकवार, युवराज ठाकुर, फनेश साहू का विशेष योगदान रहा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!