
मऊरानीपुर में दिखा रफ्तार का कहर, पिकअप ने बाईक में मारी टक्कर, एक की मौत दो की हालत गंभीर।*
मऊरानीपुर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला।जहां घर से मऊरानीपुर अपनी मां और बहन के साथ आ रहे बाईक सवार को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे तीनों गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां डॉक्टर ने 18 वर्षीय युवक को मृत घोषित कर दिया।वही बहन और मां की हालत गंभीर होने झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया। वही पुलिस ने भाग रही पिकअप को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।बताया गया है कि मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुआगंव स्यावनी निवासी सुधीर पुत्र राजेंद्र उम्र 18 अपनी मां फूलवती 35 वर्ष और बहन साधना 14 वर्ष को अपनी बाइक से मऊरानीपुर ला रहा था। जैसे ही खदियन चौराहे के पास पहुंचा।तभी तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी।जिससे सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई।वही मां और बहन की हालत गंभीर होने पर उन्हें झांसी रिफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी और पिकअप को हिरासत में ले लिया।