
सतनाली : संत शिरोमणी रविदास जी की सुंदर मनमोहक झांकियां रात्रि जागरण व लंगर का आयोजन
सतनाली 24 फरवरी
(संवादाता मेनपाल सतनाली)
सतनाली में 24फरवरी को कुस्ती , दौड़,मटका दौड़, लोग जमप ,रात को जागरण , संत सिरोमणी गुरु रविदास जी सुन्दर मनमोहक झांकी निकाली जायेगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप प्रो रामबिलास शर्मा जी के सुपुत्र गौतम शर्मा जी, हरियाणा सरकार, जिला प्रमुख डा राकेश कुमार जी रविदास जयंती के जन्मदिवस पर उपस्थित रहेंगे। संत गुरु रविदास जी के अनुयाइयों के सहयोग से संत गुरु रविदास कमेटी। व। ग्राम पंचायत के सहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है आप सभी से अनुरोध है सभी कार्यक्रम में शामिल हो व आप सभी गुरू जी के लंगर में शुभ आरंभ कार्यक्रम किया जाएगा