
चोटिला रावला की तरफ से श्री गाजन माता के रात्रि को भजन संध्या कर महाप्रसादी का आयोजन किया गया।। रोहट क्षेत्र के चोटिलागढ़ के ठाकुर साहब महान पराक्रम सिंह जी द्वारा श्री गाजन माता के रात्रि को भजन संध्या कर आज शुक्रवार को महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें 16 गांवों को सगरी नेतरा का निमंत्रण पत्र भेजा गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने महा प्रसादी में भाग लिया चोटिला ठाकुर साहब ने मां के चरणों में धोक लगाई वह पूजा अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाया इस दौरान गाजनगढ़ धर्मधारी चाटेलाव बिट्टू मोरिया सवाईपुरा खारडा चोटीला बाण्डाई मुकनपुरा ढाबर कानावास चतराड़ा केरला के सभी ग्राम वासियों ने सभा में भाग लिया इस दौरान अतिथियों का चोटिला रावला द्वारा रोहट थानेदार सुमेर दान जी, केरला चोकी प्रभारी राजेंद्र कुमार ,प्रहलाद सिंह जी, पत्रकार प्रमोद जी दवे का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ढाबर सरपंच सायर मल सुथार , प्रभुराम जांगिड़, मंगल सिंह, भंवरलाल बावरी ,मनीष माली ,ओम सिंह भाटी, सुमर सिंह जी, दशरथ सिंह राजपूरोहीत, हरि सिंह जी ,संतोष सिंह जी, प्रहलाद सिंह जी मौजूद रहे
0 Views
| |||