A2Z सभी खबर सभी जिले कीमंडला

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफर स्व:श्री संतोष तिवारी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ फोटोग्राफर/पत्रकार, पूर्व अध्यक्ष मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन स्व:श्री संतोष तिवारी को उनकी तृतीय पुण्य तिथि पर एसोसिएशन के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के तत्वाधान में 12 अप्रैल 2024 को स्थानीय फोटो स्टूडियो में सीनियर फोटोग्राफर स्व:संतोष तिवारी जी की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के फोटोग्राफर ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। फोटोग्राफरों के बीच संतोष तिवारी जी की छवि ऐसी थी कि किसी भी फोटोग्राफर को किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो हर समय भी तैयार रहते थे। मतलब फोटोग्राफर एसोसिएशन के शुरुआत स्वर्गीय श्री संतोष तिवारी जी के द्वारा की गई थी। प्रारंभिक तौर पर  फोटोग्राफर एसोसिएशन में अध्यक्ष के रूप में काम किया एवं यूनियन में सुधार करने के लिए अनेक ने काम किए। आपके कार्यकाल के दौरान अनेक प्रकार की प्रतियोगिता एवं आयोजन भी होते रहे। इनका जीवन परिचय कुछ इस तरीके से था कि हर जगह हर मौके पर उनकी उपलब्धता देखी जा सकती थी किसी भी फोटोग्राफर को किस एंगल से फोटो लेना है के तरीके को बखूबी संतोष तिवारी जी जानते थे। उनकी छायाचित्र आज भी कई कार्यालय में देखे जा सकते हैं इस पुण्यतिथि के अवसर पर मंडला फोटोग्राफर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक जाट का कहना था कि संतोष भैया हमारे बीच अमिट छवि छोड़कर गए हैं उनसे अभी भी बहुत कुछ सीखना हमें बाकी है संगठन धीरे-धीरे उनके बनाए हुए आदर्शों पर चलने की कोशिश कर रहा है।

ये रहे उपस्थित –

पारस तिवारी (सुपुत्र स्व:श्री संतोष तिवारी), दीपक जाट, कपिल वर्मा, शिवेंद्र पटेल, श्रीकांत चक्रवर्ती, ओम नंदा, राहुल सिंधिया, सौगात नशीने, गौरव पटेल, आकाश पराते, सोमनाथ चंदेल, नीतेश पटेल, मोहित विश्वकर्मा

शिवम यादव की रिपोर्ट

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!