
सांगई में मनाया गया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से बनाये विज्ञान विषय के चित्र
गाडरवारा। गत दिवस क्षेत्र के समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने छात्र छात्राओं को अपने उदबोधन में बताया कि देश के महान वैज्ञानिक सी वी रमन द्वारा 28 फरवरी 1928 को कोलकाता में रमन प्रभाव के रूप में एक उत्कृष्ट वैज्ञानिक खोज की थी । उन्हें इस खोज के लिए नोबेल पुरस्कार एवं भारत रत्न सम्मान दिया गया था। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हमारे देश मे 1986 से हर वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से मानव हृदय, उत्सर्जन तंत्र, प्रकाश संश्लेषण, कमानीदार तुला,मिट्टी के तेल के लैम्प, मोमबत्ती की लौ , पाचन तंत्र , पौधों के अंग सहित अनेक उपयोगी चित्र बनाये एवं प्रस्तुतिकरण भी किया ।इसके अलावा प्रतियोगिता में 5 वी के बच्चों ने भी सहभागिता कर पौधों के चित्र बनाये । इस अवसर पर शाला के प्रधानपाठक दशरथ प्रसाद जाटव, सुरेश चौहान, विवेक नाईक, देवेंद्र ठाकुर, लता कहार, किरणलता ठाकुर सहित पूर्व एसएमसी अध्यक्ष लेखराम केवट, शिखा कहार एवं फूलवती केवट सहित छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे