एस.डी.एम.ने किया प्याऊ का शुभारंभ
जन कल्याण सेवा समिति ने पंछियों के जीवन के लिए सकोरा में रखा दाना पानी

खुरई। जन कल्याण सेवा समिति द्वारा तहसील प्रांगण में सार्वजनिक प्याऊ का शुभारंभ किया गया। प्याऊ का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी रवीश श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया। खुरई का पहला सार्वजनिक प्याऊ तहसील परिसर से शुरू हुआ जिसमें एस.डी.एम. श्रीवास्तव जी स्वयं लोगों को शीतल जल पिलाया, उन्होंने कहा कि बड़े ही पुण्य का कार्य है। लोग यहां अपनी प्यास बुझा पायेंगे जल अनमोल है इस व्यर्थ न बहाए जितना उपयोग हो उतना ही जल लेवे क्योंकि जल से ही जीवन है प्याऊ की सेवा ही नारायण कि सेवा है। जन कल्याण सेवा समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम चौरसिया ने बताया कि नगर पालिका परिषद और जन सहयोग से प्याऊ का संचालन होगा बढ़ते तापमान से अप्रैल माह में ही कंठ सुखने लगा है, सूखे कंठ तर करने के लिए प्याऊ सहारा बनेगे भीषण गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ शुरू हो जाने से राहगीरों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। अब प्यास बुझाने के लिए उन्हें प्याऊ पर शीतल जल उपलब्ध रहेगा इस भीषण गर्मी में लोगों को छाया और शीतल जल की चाह रहती है। गांव से लोग शहर में खरीदारी को आते-जाते हैं तब मटकों का शीतल जल ही लोगों की प्यास बुझा पाता है समिति ने जहां लोगों कि प्यास बुझाने के लिए पहल कि है। साथ ही गर्मी के मौसम में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करना बहुत ही पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी नहीं मिलता तो उनका जीना दूभर हो जाता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य तो पानी की व्यवस्था कर लेता है, परंतु बेजुबान पक्षी अपनी इच्छाओं को व्यक्त नहीं कर पाते हम लोगों ने बगीचे में पंछीयो को दाना पानी कि भी व्यवस्था कि है। नगर के चिन्हित स्थानों पर समिति द्वारा पक्षियों को दाना पानी के लिए सकोरा बांधे जा रहे हैं नगर एवं ग्राम में जहां भी पंछियों को दाना पानी के लिए आवश्यकता होगी समिति सहयोग करेगी। इस अवसर पर नपा इंजीनियर, जलप्रदाय से अविनाश ठाकुर, पत्रकार प्रशांत श्रीवास्तव, मुन्ना दांगी, धर्मेंद्र दांगी, लाखनसिंह कुर्मी, प्रदीप आठिया, राजेश साहू बाबू , चौहान बाबू , रुप किशोरी दुबे, बल्लू भाई, रीतेश, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।