
सार्वजनिक प्याऊ का हुआ शुभारंभ
गाडरवारा । पुरानी गल्ला मंडी में स्वर्गीय पचकोड़ी लाल सरावगी की स्मृति में सार्वजनिक प्याऊ खोला गया । जिसका संचालन मां वीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति द्वारा किया जा रहा है । वीजासेन सामाजिक कल्याण सेवा समिति ने कई स्थानों पर प्याऊ की सुविधा उपलब्ध कराई है । गर्मी के मौसम में आम राहगीरों को सार्वजनिक प्याऊ के माध्यम से शीतल पेयजल का लाभ मिल रहा है । पुरानी गल्ला मंडी में सार्वजनिक प्याऊ के शुभारंभ के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि
रीतेश राय, समाजसेवी सुनील ठाकुर, बंटी सरावगी, पार्षद सभापति शुभम राजपूत, गब्बी कोचर, बिंदा छीपा,लखन साहू, लेखू सिंधी,सुनील शर्मा, जितेंद्र राय , अखलेश खंताल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।